Yeh Shor Hai Gali Gali

Jaidev, Sarshar Sailani

हज़ारो आफ़ते लेकर
किसी बुत पर शबाब आया
जो आया भी तो यूँ आया
के जालिम बेहिसाब आया हाय

ये शोर है गली गली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली

नज़र में एक सुरूर है
अदा नशे में चूर है
ये कह रही है शोखिया
के बात कुछ जरूर है
नज़र में एक सुरूर है
अदा नशे में चूर है
ये कह रही है शोखिया
के बात कुछ जरूर है
यूँ यही नहीं इधर उधर
मची हुई ये खलबली
शोर है गली गली
के वो जवान हो चली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली

वो मस्तिया बिखेरती
नज़र नज़र को घेरती
यहाँ वहा कहा कहा
निगाहें नाज़ फेरती
वो मस्तिया बिखेरती
नज़र नज़र को घेरती
यहाँ वहा कहा कहा
निगाहें नाज़ फेरती
दिलो को लूटती हुई
चली वो मनजली जली
शोर है गली गली
के वो जवान हो चली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली

हसीन है जवान है
किसी के दिल की जान है
वो कौन खुश नसीब है
ये जिसपे मेहरबान है
हसींन है जवान है
किसी के दिल की जान है
वो कौन खुश नसीब है
ये जिसपे मेहरबान है
जिधर से वो गुजर गयी
महक उठी कली कली
शोर है गली गली
के वो जवान हो चली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली
ये शोर है गली गली
के वो जवान हो चली

Curiosidades sobre a música Yeh Shor Hai Gali Gali de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Yeh Shor Hai Gali Gali” de Mohammed Rafi?
A música “Yeh Shor Hai Gali Gali” de Mohammed Rafi foi composta por Jaidev, Sarshar Sailani.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious