Yeh Shaher Hai Bambai

Bharat Vyas

अरे ये शहर है बंबई, बम बम बई
ये शहर है बंबई, रौनके नयी नयी
उसने मज़े हो मज़े
हो मज़े लूट लिए, जिसकी यहा जाम गयी
ये शहर है बंबई, बम बम बई

रूप का है जाल कही, कटे कटे बाल कही
डॅंक मारे हो प्यारे
डॅंक मारे, लंबी लंबी चोटिया
तिरछी नज़र डाले लेवे
जान भी निकल, इनकी आँखे है या
हाय आँखे है या, जादू की है गोटिया
गोरी जहाँ जम गयी
दुनिया वही थम गयी
उसने मज़े हो मज़े
हो मज़े लूट लिए, जिसकी यहा जम गयी
ये शहर है बंबई, बम बम बई

तू मज़े से घूम यहा
होटेलो की धूम यहा
लोग आते ओ बंधु
लोग आते घर का खाना छोड़ के
जात हो या लात जात
चौपाटी की चाट अजी धंधे करे
ओ गोरख धंधे करे, लाख के करोड़ के
अरे लक्ष्मी कही कम गयी
कही छमा छम गयी
उसने मज़े हो मज़े
हो मज़े लूट लिए, जिसकी यहा जम गयी
ये शहर है बंबई, बम बम बई

झूठ का व्योपार यहा
मतलबी है यार यहा
काम बना ओ बेटा
काम बना, झट से नज़र फेर ले
धंधे चले ज़ोर से, तो बंदे चारो और से
फिर चाचा मामा आ
फिर चाचा मामा, ताऊ कहके घेर ले
ये टोली जहा जम गयी
तो डूब वो फर्म गयी
उसने मज़े हो मज़े
हो मज़े लूट लिए, जिसकी यहा जम गयी
ये शहर है बंबई, रौनके नयी नयी
उसने मज़े हो मज़े
हो मज़े लूट लिए, जिसकी यहा जम गयी
ये शहर है बंबई, बम बम बई

Curiosidades sobre a música Yeh Shaher Hai Bambai de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Yeh Shaher Hai Bambai” de Mohammed Rafi?
A música “Yeh Shaher Hai Bambai” de Mohammed Rafi foi composta por Bharat Vyas.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious