Yeh Reshmi Zulfein Ye Sharbati Aankhen

Anand Bakshi

ये रेशमी ज़ुल्फ़ें, ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें, ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

जो ये आँखे शरम से झुक जायेगी
जो ये आँखे शरम से झुक जायेगी
सारी बाते यहीं बस रुक जाएगी
चुप रेहेना ये अफसाना कोई इनको ना बतलाना
के इन्हें देखकर पी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर पी रहे हैं सभी
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें, ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

ज़ुल्फ़ें मगरूर इतनी हो जाएगी
ज़ुल्फ़ें मगरूर इतनी हो जाएगी
दिल को तड़पायेगी जी को तरसाएगी
ये कर देंगी दीवाना कोई इनको ना बतलाना
के इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें, ये शरबती आँखें
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी
इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

Curiosidades sobre a música Yeh Reshmi Zulfein Ye Sharbati Aankhen de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Yeh Reshmi Zulfein Ye Sharbati Aankhen” de Mohammed Rafi?
A música “Yeh Reshmi Zulfein Ye Sharbati Aankhen” de Mohammed Rafi foi composta por Anand Bakshi.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious