Yeh Purnoor Chehra Yeh Dilkash Ada

O P Nayyar, S H Bihari

ये पुरनूर चेहरा ये दिलकश अदा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का
नहीं तुम से बेहतर कोई दूसरा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का
ये पुरनूर चेहरा ये दिलकश अदा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का

हसीनो तुम्हारी जो पूजा करे
उसी को ही दुनिआ में जन्नत मिले
हसीनो तुम्हारी जो पूजा करे
उसी को ही दुनिआ में जन्नत मिले
न देखा हो
न देखा हो जिसने खुद को कभी
खुदा की कसम वो तुम्हे देख ले
तुम्ही से है जन्नत तुम्ही से खुदा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का
ये पुरनूर चेहरा ये दिलकश अदा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का

तुम्हारी ये पतली कमर जानेमन
लचकती हुई जैसे साखे चमन
तुम्हारी ये पतली कमर जानेमन
लचकती हुई जैसे सखे चमन
खुदा जाने
खुदा जाने किसकी मुक़द्दर में है
ये फूलों सा नाजुक तुम्हारा बदन
जिसे चूमती है चमन की हवा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का
ये पुरनूर चेहरा ये दिलकश अदा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का

चली हो कहा ये बता दो जरा
लिए सर पे जुल्फो की काली घटा
चली हो कहा ये बता दो जरा
लिए सर पे जुल्फो की काली घटा
कही पर तो
कही पर तो बरसेंगी ये बदलिया
मुझि पर जो बरसे तो क्या है बुरा
अभी चलके देखो तो शीशा जड़ा
नहीं तुमसे बुढ़ऊ कोई दूसरा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का
ये पुरनूर चेहरा ये दिलकश अदा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का
नहीं तुम से बेहतर कोई दूसरा
नमूना हो कुदरत की कारीगरी का

Curiosidades sobre a música Yeh Purnoor Chehra Yeh Dilkash Ada de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Yeh Purnoor Chehra Yeh Dilkash Ada” de Mohammed Rafi?
A música “Yeh Purnoor Chehra Yeh Dilkash Ada” de Mohammed Rafi foi composta por O P Nayyar, S H Bihari.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious