Ye Nadanon Ki Duniya Hai

NAUSHAD, KHUMAR BARABANKVI

में तुमसे एक आखरी सवाल करता हु
समझके जवाब देना
इसका जवाब तुम्हारे किस्मत का फैसला होगा
हो सुना तुमने
इंसान इंसान की किस्मत का फैसला करेगा
इधर देखो
इस आईने में क्या है

लैला
ला हौल वला कुव्वता हुआ बिल्लाह निकालो इससे
निकालो निकालो निकालो
ओहो ठैरीए ठैरीए ठैरीए ठैरीए
अभी तक एक बात साबित नहीं हुई मेरा एक सवाल है
क्या
आपका ये आखरी फैसला है की कैस दीवाना है
बिलकुल बेशक
सैफी सदी में भी यही कहता हु
लेकिन दीवाने का खून किस खुदा ने कहा है
किस किताब में लिखा है
सच पूछो तो कैस दीवाना नहीं तुम सब दीवाने हो

ये नादनो की दुनिया है ये दीवानो की महफ़िल है
यहा हसना भी मुश्किल है यहा रोना भी मुश्किल है
ये नादनो की दुनिया है ये दीवानो की महफ़िल है

कयामत हो गयी बर्बाद मेरे दिल के लगाने पर
ज़माना मुझ पे हस्ता है मैं हस्ता हू ज़माने पर
यहा जो प्यार करता है यहा जो प्यार करता है
वो दीवानो मे शामिल है यहा हसना भी मुश्किल है
यहा रोना भी मुश्किल है ये नादनो की दुनिया है
ये दीवानो की महफ़िल है

मोहब्बत की ना हो जिसने मोहब्बत को वो क्या जाने
ना हो दिल जिसके सिने मे वो कैसे गम को पहचाने
दिखाऊ किसको ज़ख्मे दिल दिखाऊ किसको ज़ख्मे दिल
यहा जो है वो कातिल है यहा हसना भी मुश्किल है
यहा रोना भी मुश्किल है ये नादनो की दुनिया है
ये दीवानो की महफ़िल है

Curiosidades sobre a música Ye Nadanon Ki Duniya Hai de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Ye Nadanon Ki Duniya Hai” de Mohammed Rafi?
A música “Ye Nadanon Ki Duniya Hai” de Mohammed Rafi foi composta por NAUSHAD, KHUMAR BARABANKVI.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious