Yaar Chulbula Hain

Majrooh Sultanpuri, Kamal Joshi, Usha Khanna

यार चुलबुला है हसीन दिलरुबा है
झूठ बोलता है मगर जरा जरा
तो बोलो जी, फिर क्या करे दिवाना
तो बोलो जी, फिर क्या करे दिवाना

ये किस पता है ये हुस्न की अदा है
तुमको दिल दिया है मगर जरा जरा
तो देखो जी, धोखे में आ ना जाना
तो देखो जी, धोखे में आ ना जाना

यार चुलबुला है

छोडो शरारत शबाब के है दिन
बचपन के शायद जनाब के है दिन
छोडो शरारत शबाब के है दिन
बचपन के शायद जनाब के है दिन
बस इसी अदा पे हम सनम तुम्हारे हो लिए
किस तरह याकी हमको आए ये तो बोलिए
सुना लो से सुना लो तो सुन सुन सुन सुन
तो सुना लो जी, कहता क्या जमाना
तो देखो जी, धोखे में आ ना जाना
यार चुलबुला है

उल्झे से बालो का है ये हाल क्या
तुमने जो देखा तो आ गया नशा
उल्झे से बालो का है ये हाल क्या
तुमने जो देखा तो आ गया नशा
चल रहा है तीर, दिल बचाए बचाइए
पहले नैनो की झुकी कमान से उठाइए
तो देखो तो देखो तो दे दे दे दे दे
तो देखो जी, दिल हो गया निशाना
तो बोलो जी, फिर क्या करे दिवाना
यार चुलबुला है

ऐसे हसीनो का ऐतबार क्या
अच्छा तो तकते हो बार बार क्या
ऐसे हसीनो का ऐतबार क्या
अच्छा तो तकते हो बार बार क्या
देखता हूं किसने ये हसी शकल बनाया है
ऐसा लग रहा है तुमने गहरी चोट खाई है
तो देखो तो देखो तो दे दे दे दे दे
तो देखो जी, इस दिल का तलमीलाना
तो देखो जी, धोखे में आ ना जाना

यार चुलबुला है हसीन दिलरुबा है
झूठ बोलता है मगर जरा जरा
तो बोलो जी, फिर क्या करे दिवाना
तो देखो जी, धोखे में आ ना जाना
हा हा तो बोलो जी, फिर क्या करे दिवाना
तो देखो जी, धोखे में आ ना जाना

Curiosidades sobre a música Yaar Chulbula Hain de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Yaar Chulbula Hain” de Mohammed Rafi?
A música “Yaar Chulbula Hain” de Mohammed Rafi foi composta por Majrooh Sultanpuri, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious