Woh Sadgi Kahen Ise

Azmi Kaifi, Ghulam Mohammed

वो सादगी कहे इसे दीवानगी कहे
वो सादगी कहे इसे दीवानगी कहे
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिए
पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिए
लज़्ज़त न पूछिए
उठी जो दिल में हूक तो मैं मुस्कुरा दिया
उठी जो दिल में हूक तो मैं मुस्कुरा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो
ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो
सजदा क़ुबूल हो
ये कौन देखता है कहाँ सर झुका दिया
ये कौन देखता है कहाँ सर झुका दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

आँचल की ओट हो के न हो अब नसीब में
आँचल की ओट हो के न हो अब नसीब में
अब नसीब में
मैंने चराग आज हवा में जला दिया
मैंने चराग आज हवा में जला दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
वो सादगी कहे इसे दीवानगी कहे
वो सादगी कहे इसे दीवानगी कहे
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

Curiosidades sobre a música Woh Sadgi Kahen Ise de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Woh Sadgi Kahen Ise” de Mohammed Rafi?
A música “Woh Sadgi Kahen Ise” de Mohammed Rafi foi composta por Azmi Kaifi, Ghulam Mohammed.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious