Woh Phule Phule Phirte Hai

Bharat Vyas

वो फूले फूले फिरते है
जिनकी किस्मत को फूल मिले
हम किस किस्मत पर नाज़ करे
हम किस किस्मत पर नाज़ करे
जिनको ठोकर की धूल मिले
वो फूले फूले फिरते है

हमने भी सितारे मांगे थे
कलियों की तमन्ना की हमने
खुशियों से सहारा माँगा जब
खुशियों से सहारा माँगा जब
तो साथ दिया हमको गम ने
उनके सेहरे पे मोती टंगे
हमको सेहरा के बाबुल मिले
हम किस किस्मत पर नाज़ करे
जिनको ठोकर की धूल मिले
वो फूले फूले फिरते है

उनसे क्या शिकयर है हमको
जिनकी तकदीर में खूबी है
अपनी तो किनारे पर आकर
अपनी तो किनारे पर आकर
हर बार ये कश्ती डूबी है
मंज़िल की मेहरबानी उन पर
जिन को रहे अन फूल मिले
हम किस किस्मत पर नाज़ करे
जिनको ठोकर की धूल मिले
वो फूले फूले फिरते है

Curiosidades sobre a música Woh Phule Phule Phirte Hai de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Woh Phule Phule Phirte Hai” de Mohammed Rafi?
A música “Woh Phule Phule Phirte Hai” de Mohammed Rafi foi composta por Bharat Vyas.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious