Tumhe Sunaye Ek Kahani
तुम्हे सुनाये एक कहानी
तुम्हे सुनाये एक कहानी
है ये बड़ी सुहानी
प्रेम नगर में आके उत्तरी
रूप नगर की रानी
हो रूप नगर की रानी
मस्त अदाएं नैन कटारी
मस्त अदाएं नैन कटारी
निखरी हुई जवानी
ऐसा उसका रूप सुहाना
दुनिया हुई दीवानी
हो दुनिया हुई दीवानी
इस नगरी में उस सहजादी ने
किया जब ठिकाना
एक सहजादा देख के उसको
एक सहजादा देख के उसको
बहुत हुआ दीवाना
उस पर किया निछावर उसने
अपना माल खज़ाना
देखो किस्मत बात को कैसे
करती है अफ़साना
हो करती है अफ़साना
तुम्हे सुनाये एक कहानी
तुम्हे सुनाये एक कहानी
है ये बड़ी सुहानी
प्रेम नगर में आके उत्तरी
रूप नगर की रानी
हो रूप नगर की रानी
फिर सहजादे ने उसके
कदमों पे शीश झुकाया
उसने अपना प्यारा जीवन
उसने अपना प्यारा जीवन
उसको भेंट चढ़ाया
समां को देख के
तब परवाना
जलने से घबराया
क्या जाने ये पगली दुनिया
उसे मजा क्या आया हो
उसे मजा क्या आया
तुम्हे सुनाये एक कहानी
तुम्हे सुनाये एक कहानी
है ये बड़ी सुहानी
प्रेम नगर में आके उत्तरी
रूप नगर की रानी
हो रूप नगर की रानी