Tumhe Dekha Hai

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

तुम्हे देखा है मैंने गुलसिता में
तुम्हे देखा है मैंने गुलसिता में
तुम्हे देखा है मैंने गुलसिता में
के जन्नत ढूंढ ली है
इस जहां में तुम्हे देखा है
तुम्हे देखा है मैंने गुलसिता में

कोई हो बात
कोई हो बात कोई हो फ़साना
तुम्हे ही याद करता है
ज़मान तुम्हारा जिक्र्र है
हरदम मस्तानी में
के जन्नत ढूंढ ली है
इस जहां में
तुम्हे देखा है

सुकून इन से आ आ आ
सुकून इन से इन्ही से बेक़रारिया
खुदा के नाम से जुल्फें
तुम्हारी खुदाई कर रही है दो
जान में के जन्नत ढूंढ ली है
इस जहां में तुम्हे देखा है

तुम्ही ही हो मेहरबान तुम ही सितमगर
बदल सकता है इस दिल का मुक्कदर
तुम्हारी एक न में एक हाँ में ही
के जन्नत ढूंढ ली है इस जहां में
तुम्हे देखा है

क़यामत ही क़यामत है
दुहाई है खुदाया
किसीका दिल को दिल में है
बसाया के राख ली आज अपने
आशियाने के जन्नत ढूंड ली
है इस जहां में
तुम्हे देखा है
मैंने गुलसिता में
के जन्नत ढूंढ ली है
इस जहां में तुम्हे देखा है

Curiosidades sobre a música Tumhe Dekha Hai de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Tumhe Dekha Hai” de Mohammed Rafi?
A música “Tumhe Dekha Hai” de Mohammed Rafi foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious