Tu Hai Mera Prem Devta

ONKAR PRASAD NAYYAR, QAMAR JALALABADI

तू है मेरा प्रेम देवता
तू है मेरा प्रेम देवता
इन चरणों की दासी हूँ मैं
मन की प्यास बुझाने आए
मन की प्यास बुझाने आए
अंतर्घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

मैं गौरि तू कण्ठ हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा
मैं गौरि तू कण्ठ हमारा
आए आ आ आ आ आ

मैं गौरि तू कण्ठ हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा
अंग लगाओ प्यास बुझाओ
अंग लगाओ प्यास बुझाओ
नदिया हो कर प्यासी हूँ मैं
मन की प्यास बुझाने आए
मन की प्यास बुझाने आए
अंतर्घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे
डम डम डम डम डमरू बाजे
आए आ आ आ आ आ

डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे
हो के रहेंगी जीत उसी की
हो के रहेंगी जीत उसी की
जिसकी कला से शंकर जागे
मन की प्यास बुझाने आए
मन की प्यास बुझाने आए
अंतर्घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

Curiosidades sobre a música Tu Hai Mera Prem Devta de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Tu Hai Mera Prem Devta” de Mohammed Rafi?
A música “Tu Hai Mera Prem Devta” de Mohammed Rafi foi composta por ONKAR PRASAD NAYYAR, QAMAR JALALABADI.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious