Taqdeer Ka Fasana

Hasrat Jaipuri, Ramlal

तकदीर का फ़साना
तकदीर का फ़साना
जाकर किसे सुनाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना

सांसो में आज मेरे
सांसो में आज मेरे
तूफान उठ रहे है
शहनाइयों से कह दो
शहनाइयों से कह दो
कही और जाके गए
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना

मतवाले चाँद सूरज
मतवाले चाँद सूरज
तेरा उठाये डोला
तुझको ख़ुशी की परिया
तुझको ख़ुशी की परिया
घर तेरे लेके जाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना

तुम तो रहो सलामत
तुम तो रहो सलामत
सेहरा तुम्हे मुबारक
मेरा हरेक आंसू
मेरा हरेक आंसू
देने लगा दुआए
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना
जाकर किसे सुनाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना

Curiosidades sobre a música Taqdeer Ka Fasana de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Taqdeer Ka Fasana” de Mohammed Rafi?
A música “Taqdeer Ka Fasana” de Mohammed Rafi foi composta por Hasrat Jaipuri, Ramlal.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious