Shahido Tumko Mera Salam

Qamar Jalalabadi

शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
तुमको मेरा सलाम मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम

फांसी के तख्ते पे चढ़कर लिया वतन का नाम
फांसी के तख्ते पे चढ़कर लिया वतन का नाम
मरने वालो ने मरके दिया जीने का पैग़ाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
तुमको मेरा सलाम मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम

तुमने किया आज़ाद वतन को खुद हो हो कर कैद
तुमने किया आज़ाद वतन को खुद हो हो कर कैद
नयी ज़िन्दगी कौम को दी खुद पिया मौत का जाम
मौत का जाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
तुमको मेरा सलाम मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम

एक तरफ दुनिया की ताक़त
एक तरफ कौमी दीवाने
एक तरफ दुनिया की ताक़त
एक तरफ कौमी दीवाने
खाई लाठिया खाई गोलिया
पर न किया सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
तुमको मेरा सलाम मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम

कट जो गयी पर झुकी न गरदन यह थी शान तुम्हारी
कट जो गयी पर झुकी न गरदन यह थी शान तुम्हारी
हाथ काटे पर गिरा न झंडा दिलवालों के काम
हाथ काटे पर गिरा न झंडा
दिलवालों के काम दिलवालो के काम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
तुमको मेरा सलाम मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम

जब तक एक भी मर्द है ज़िंदा रहेगा नाम तुम्हारा
जब तक एक भी मर्द है ज़िंदा रहेगा नाम तुम्हारा
लोगो के दिल चीर के देखो लिखा तुम्हारा नाम
तुम्हारा नाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
तुमको मेरा सलाम मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम
शहीदो तुमको मेरा सलाम

Curiosidades sobre a música Shahido Tumko Mera Salam de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Shahido Tumko Mera Salam” de Mohammed Rafi?
A música “Shahido Tumko Mera Salam” de Mohammed Rafi foi composta por Qamar Jalalabadi.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious