Rakhi Dhagon Ka Tyohar
बँधा हुवा एक एक धागे में भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार, राखी धागों का त्यौहार
बँधा हुवा एक एक धागे में भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार, राखी धागों का त्यौहार
कितना कोमल कितना सुन्दर भाई बहन का नाता
इस नाते को याद दिलाने ये त्यौहार हैं आता
बहन के मन की आशाए है राखी के ये तार
राखी धागों का त्यौहार, राखी धागों का त्यौहार
बहन कहें मेरे वीर तुझे ना बुरी नजरिया लागे
मेरे राजा भैया तुझको मेरी उमरिया लागे
धन हूँ पराया फिर भी मिलूँगी साल में तो एक बार
राखी धागों का त्यौहार, राखी धागों का त्यौहार
भाई कहें ओ बहन मैं तेरी लाज का हूँ रखवाला
गूँदूँगा मै प्यार से तेरे अरमानो की माला
भाई बहन का प्यार रहेगा जब तक है संसार
राखी धागों का त्यौहार, राखी धागों का त्यौहार
बँधा हुवा एक एक धागे में भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार, राखी धागों का त्यौहार