Oof Na Karna

Majrooh Sultanpuri

उफ़ न करना
की मोहब्बत मेरी बदनाम न हो
जब उल्फत का ज़माने में कही
काम न हो

जी जाये अगर आसु बहे
होता है ग़म होता रहे
जी जाये अगर आसु बहे
होता है ग़म होता रहे
होने भी दे होने भी दे होने भी दे
जी जाये अगर आसु बहे

हो हो हो हो
एक जान और लाखो सितम
बेताब है रोने को हम
एक जान और लाखो सितम
बेताब है रोने को हम
रोने भी दे रोने भी दे रोने भी दे
एक जान और लाखो सितम


ऐ बालमा खिसक जा आज तू
वार्ना लुटेगी आबरू
बलमा खिसक जा आज तू
वार्ना लुटेगी आबरू
लुटेगी आबरू बलमवा
लुटेगी आबरू
चलदे यहाँ से उफ़ न कर
आया करे मुह को जिगर
चलदे यहाँ से उफ़ न कर
आया करे मुह को जिगर
आने भी दे आने भी दे आने भी दे
चलदे यहाँ से उफ़ न कर

हो
तेरा ही दम भरता हूँ मैं
मरने से कब डरता हु मैं
तेरा ही दम भरता हूँ मैं
होय मरने से कब डरता हु मैं
नहीं डरता हु मैं
सजनिया नहीं डरता हु मैं
देखो इधर ये मैं चला
हट जा आरी दुनिया जरा
जाने भी दे जाने भी दे जाने भी दे
देखो इधर ये मैं चला

Curiosidades sobre a música Oof Na Karna de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Oof Na Karna” de Mohammed Rafi?
A música “Oof Na Karna” de Mohammed Rafi foi composta por Majrooh Sultanpuri.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious