Lal Chhadi Maidan Khadi [Revival]

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

लाल छड़ी मैदान खड़ी
क्या ख़ूब लड़ी क्या खूब लड़ी
हम दिल से गए हम जान से गए
बस आँख मिली और बात बढ़ी
लाल छड़ी मैदान खड़ी
क्या ख़ूब लड़ी क्या खूब लड़ी
हम दिल से गए हम जान से गए
बस आँख मिली और बात बढ़ी
लाल छड़ी मैदान खड़ी

वो तीखे तीखे दो नैना
उस शोक से आँख मिलाना था
देनी थी क़यामत को दावत
एक आफत से टकराना था
वो तीखे तीखे दो नैना
उस शोक से आँख मिलाना था
देनी थी क़यामत को दावत
एक आफत से टकराना था
मत पूछो हम पर क्या गुज़री
बिजली सी गिरी और दिल पे पड़ी
हम दिल से गए हाय
हम दिल से गए हम जान से गए
बस आँख मिली और बात बढ़ी
लाल छड़ी मैदान खड़ी

तन तनकर ज़ालिम ने अपना
हर तीर निशाने पर मारा
है शुक्र की अब तक ज़िंदा हूँ
मैं दिल का घायल बेचारा
तन तनकर ज़ालिम ने अपना
हर तीर निशाने पर मारा
है शुक्र की अब तक ज़िंदा हूँ
मैं दिल का घायल बेचारा
उसे देखके लाल दुपट्टे में
मैंने नाम दिया है लाल छड़ी
हम दिल से गए हाय
हम दिल से गए हम जान से गए
बस आँख मिली और बात बढ़ी
लाल छड़ी मैदान खड़ी
क्या ख़ूब लड़ी क्या खूब लड़ी
हम दिल से गए हम जान से गए
बस आँख मिली और बात बढ़ी
लाल छड़ी मैदान खड़ी

Curiosidades sobre a música Lal Chhadi Maidan Khadi [Revival] de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Lal Chhadi Maidan Khadi [Revival]” de Mohammed Rafi?
A música “Lal Chhadi Maidan Khadi [Revival]” de Mohammed Rafi foi composta por SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious