Khatm Hua Din Jalte Jalte

Ibrahim Faiz M.A

जलते जलते हो गयी ग़म की रात
हो गयी ग़म की रात
ख़त्म हुआ दिन जलते जलते
अब तो मेरी नाकाम उम्मीदो
अब तो मेरी नाकाम उम्मीदो
पल दो पल का साथ
ख़त्म हुआ दिन
ख़त्म हुआ दिन

ग़म के सहारे दिन बीते है
आस लिए फिर भी जीते है
ग़म के सहारे दिन बीते है
आस लिए फिर भी जीते है
ख़त्म हो अब तो दुःख की चिंता
ख़त्म हो अब तो दुःख की चिंता
ख़त्म हो दुःख की बात
ख़त्म हो दुःख की बात
ख़त्म हुआ दिन
ख़त्म हुआ दिन

ममता का आधार कहा है
मेरा पागल प्यार कहा है
ममता का आधार कहा है
मेरा पागल प्यार कहा है
एक किरण है वो भी कोमल
एक किरण है वो भी कोमल
कौन दे अपना साथ
कौन दे अपना साथ
ख़त्म हुआ दिन जलते जलते
हो गयी ग़म की रात
हो गयी ग़म की रात

Curiosidades sobre a música Khatm Hua Din Jalte Jalte de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Khatm Hua Din Jalte Jalte” de Mohammed Rafi?
A música “Khatm Hua Din Jalte Jalte” de Mohammed Rafi foi composta por Ibrahim Faiz M.A.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious