Kal Meri Tarah Mujhko Aap

Kamal Rajasthani, Mehboob Sarwar

कल मेरी तरह मुझको, सलाम आप करेंगे
कल मेरी तरह मुझको, सलाम आप करेंगे
खामोश रहूँगा मैं, कलाम आप करेंगे
कल मेरी तरह मुझको, सलाम आप करेंगे

दिखला के झलक होश तलाक़ छीन लिया है
साकी ने मुझे मैईय की वजह प्यास जिया है
मैखने में आँखो के जिसे बंद किया है
खुद पेश किसी दिन वोही, जाप आप करेंगे
खामोश रहूँगा मैं, कलाम आप करेंगे
कल मेरी तरह मुझको, सलाम आप करेंगे

राते ना रही मेरी ना, अब दिन रहे मेरे
राते ना रही मेरी ना, अब दिन रहे मेरे
रहते है सदा आप, ख्यालात को घेरे
रुखसार पे बिखरा के ये ज़ुल्फो के अंधेरे
ज़ुल्फो के अंधेरे
कब तक के यूँ ही सुबह को, शाम आप करेंगे
खामोश रहूँगा मैं, कलाम आप करेंगे
कल मेरी तरह मुझको, सलाम आप करेंगे

Curiosidades sobre a música Kal Meri Tarah Mujhko Aap de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Kal Meri Tarah Mujhko Aap” de Mohammed Rafi?
A música “Kal Meri Tarah Mujhko Aap” de Mohammed Rafi foi composta por Kamal Rajasthani, Mehboob Sarwar.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious