Kabhi Kabhi Aisa Bhi Hota Hai [Classic Revival]

RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN

ओ ओ कभी कभी ऐसा भी तो होता है ज़िंदगी में
राह में चलते चलते राही खो गए बेख़ुदी में

कभी कभी ऐसा भी तो होता है ज़िंदगी में
राह में चलते चलते राही खो गए बेख़ुदी में

कभी कभी ऐसा भी तो

किस को पता था चाँदनी जाएगी
हाय काली घटा छाएगी

किस को पता था चाँदनी जाएगी
हाय काली घटा छाएगी
ठंडी पुहार हमें पास-पास लाएगी
ह्म बात बन जाएगी
दिल की धड़कन सुर बदलेगी घड़ी दो घड़ी में

कभी कभी ऐसा भी तो होता है ज़िंदगी में
राह में चलते चलते राही खो गए बेख़ुदी में
कभी कभी ऐसा भी तो

निंदिया के बादल घिर-घिर आए हैं
ओ ओ आँखों पे छाए हैं
ओ रंग भरे सपनों को सँग सँग लाए हैं
आ जाल बिछाए हैं
प्यार की खुशबू महक रही है साँसों की रागिनी में

कभी कभी ऐसा भी तो होता है ज़िंदगी में
राह में चलते चलते राही खो गए बेख़ुदी में

कभी कभी ऐसा भी तो होता है ज़िंदगी में
राह में चलते चलते राही खो गए बेख़ुदी में (राह में चलतेचलते राही खो गए बेख़ुदी में)

Curiosidades sobre a música Kabhi Kabhi Aisa Bhi Hota Hai [Classic Revival] de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Kabhi Kabhi Aisa Bhi Hota Hai [Classic Revival]” de Mohammed Rafi?
A música “Kabhi Kabhi Aisa Bhi Hota Hai [Classic Revival]” de Mohammed Rafi foi composta por RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious