Joru Ne Nikala Hai Diwala

Raja Mehdi Ali Khan

एक तरफ़ मेरा घर है और एक तरफ ससुराल है
लूट गया मैं दुनियाँ वालो मेरा बुरा हाल है
जोरू ने निकाला है दीवाला मेरे घर का
दीवाला मेरे घर का दीवाला मेरे घर का
सुनो भाई बन गया है मलिक मेरा साला मेरे घर का
बन गया है मलिक मेरा साला मेरे घर का
ओ जोरू ने निकाला है दीवाला मेरे घर का घर का मेरे घर का
हो जोरू ने निकाला है दीवाला मेरे घर का घर का मेरे घर का
हो जोरू ने ऐसी तकदीर जागी दो घरो के मेल से
जले उनकी लालटेन वो भी मेरे तेल से
हंडिया में भी पड़ता है मसाला मेरे घर का
हंडिया में भी पड़ता है मसाला मेरे घर का
बन गया है मलिक मेरा साला मेरे घर का
बन गया है मलिक मेरा साला मेरे घर का
लाई थी दहेज में तू पूरी बरा तालियाँ
तू पूरी बरा तालियाँ
ले गई उठाके सबकी सब है मेरी सालिया
दे दो उनको जाके चाबी टला मेरे घर का
बन गया है मलिक मेरा साला मेरे घर का
बन गया है मलिक मेरा साला मेरे घर का
आए साला साला साला क्या कहता है
साला तेरा क्या ले गया
निकार बाई का फोटो मेरे घर से उठा के ले गया

तूने भी तो ओढ़ा है दुशाला मेरे घर का
अरे तूने भी तो ओढ़ा है दुशाला मेरे घर का

खबरदार मिसटर जो तूने मेरी बहन को डाँटा
खबरदार मिसटर जो तूने मेरी बहन को डाँटा
पीठ पे मुक्का मारूँगा मैं मुँह पे दूँगा चांटा
पीठ पे मुक्का मारूँगा मैं मुँह पे दूँगा चांटा
अरे लड़ना है तो लड़ लो जी
लड़ लो जी लड़ लो जी लड़ लो जी

मार डाला मार डाला मार डाला
भाई को बचाओ जी बचाओ जी बचाओ जी
मार डाला मार डाला मार डाला
भाई को बचाओ जी बचाओ जी बचाओ जी
बच्चो बूढ़ो नौजवानो मेरी मदद को आओ जी
मार डाला मार डाला मार डाला
भाई को बचाओ जी बचाओ जी बचाओ जी

होश में आओ दुनियाँ को तमाशा क्यूँ दिखाते हो
अपने घर का रोना रो के दुनियाँ को हँसते हो

हे जाओ भी जाओ तू क्या देखते बिन बात पे
हे जाओ भी जाओ तू क्या देखते बिन बात पे

मिया बीबी आपस में तो लड़ रहे प्यार से
मिया बीबी आपस में तो लड़ रहे प्यार से

बंदर का तमाशा नही भालू का तमाशा नही

तुम कहे को देखते घोटाला मेरे घर का
अरे तुम कहे को देखते घोटाला मेरे घर का

देखो जी अब ना गाना जोरू ने निकाला है दीवाला
मेरे घर का घर का मेरे घर का

Curiosidades sobre a música Joru Ne Nikala Hai Diwala de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Joru Ne Nikala Hai Diwala” de Mohammed Rafi?
A música “Joru Ne Nikala Hai Diwala” de Mohammed Rafi foi composta por Raja Mehdi Ali Khan.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious