Jayega Jab Yahan Se Kuchh Bhi Paas Na Hoga

Asad Bhopali

जाएगा जब यहा से
कुछ भी ना पास होगा
दो गाज़ कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा
जाएगा जब यहा से
हो हो जाएगा जब यहा से
कुछ भी ना पास होगा
दो गाज़ कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा
जाएगा जब यहा से
हो हो

मतलब की है यह दुनिया
मतलब की है यह दुनिया
क्या अपने क्या पराए
कोई ना साथ आया
कोई ना साथ जाए
दो दिन की ज़िंदगी है
कर ले जो दिल में आए
जाएगा जब यहा से
कुछ भी ना पास होगा
दो गाज़ कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा
जाएगा जब यहा से

यह तट बात तेरा
यह आन बान तेरी
यह तट बात तेरा
यह आन बान तेरी
रह जाएगी यही पर
रह जाएगी यही पर
यह सारी शान तेरी
इतनी सी है मुसाफिर
इतनी सी है मुसाफिर
बस दास्तान तेरी
जाएगा जब यहा से
कुछ भी ना पास होगा
दो गाज़ कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा
जाएगा जब यहा से ओ ओ

Curiosidades sobre a música Jayega Jab Yahan Se Kuchh Bhi Paas Na Hoga de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Jayega Jab Yahan Se Kuchh Bhi Paas Na Hoga” de Mohammed Rafi?
A música “Jayega Jab Yahan Se Kuchh Bhi Paas Na Hoga” de Mohammed Rafi foi composta por Asad Bhopali.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious