Jab Tere Pyarke Afsana

MAQBOOL, ASIH KANWAL, IQBAL HUSSAIN

हम्म हम्म हम्म
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैने
हर जगह अपने को दीवाना लिखा हैं मैने
जब तेरे प्यार का

बेखुदी ने मुझे फिर होश में आने ना दिया
बेखुदी ने मुझे फिर होश में आने ना दिया
तेरी आँखो को ही मैखाना लिखा हैं मैने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैने
जब तेरे प्यार का
कौन हूँ क्या हूँ मुझे अपनी खबर कुछ भी नही
कौन हूँ क्या हूँ मुझे अपनी खबर कुछ भी नही
आज खुद अपने को बेगाना लिखा है मैने
जब तेरे प्यार का

जबसे देखा हैं तेरे घर में बहारो का हुजूम
जबसे देखा हैं तेरे घर में बहारो का हुजूम
अपने इस घर को ही वीराना लिखा हैं मैने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैने
जब तेरे प्यार का

Curiosidades sobre a música Jab Tere Pyarke Afsana de Mohammed Rafi

Quando a música “Jab Tere Pyarke Afsana” foi lançada por Mohammed Rafi?
A música Jab Tere Pyarke Afsana foi lançada em 1988, no álbum “Rafi Aye Jaan E Ghazal”.
De quem é a composição da música “Jab Tere Pyarke Afsana” de Mohammed Rafi?
A música “Jab Tere Pyarke Afsana” de Mohammed Rafi foi composta por MAQBOOL, ASIH KANWAL, IQBAL HUSSAIN.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious