Huyi Shaam Unka Khayal Aa Gaya [Revival]

LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI

हुई शाम उन का ख़याल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया

अभी तक तो होठों पे था
तबस्सुम का एक सिलसिला
बहोत शादमाँ थे हम उनको भुला कर
अचानक ये क्या हो गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया

हमें तो यही था गुरूर
ग़म-ए-यार है हमसे दूर
वही ग़म जिसे हमने किस किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया
हुई शाम उन का ख़याल आ गया

Curiosidades sobre a música Huyi Shaam Unka Khayal Aa Gaya [Revival] de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Huyi Shaam Unka Khayal Aa Gaya [Revival]” de Mohammed Rafi?
A música “Huyi Shaam Unka Khayal Aa Gaya [Revival]” de Mohammed Rafi foi composta por LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious