He Bansiwale Teri Gali Aaye Hai
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
हे बंसी वाले तेरी गली आए है ग्वाले
राधा भी है तेरी मीरा भी है
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
हे बंसी वाले हे मुरली वाले
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
कान्हा तू आशाओ का दिया ना बुझाना
कान्हा तू आशाओ का दिया ना बुझाना
हम है पुजारी तेरे हमे ना रुलाना
विनती हमारी सुनले मुरारी
तू है मेरा प्यारा कन्हैया
खिवैया भी तू
खिवैया भी तू
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
हे बंसी वाले हे मुरली वाले
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
तेरा हमारा नाता सबसे पुराना
मीयर्रा के मन का दुखड़ा तूने ना जाना
तेरा हमारा नाता सबसे पुराना
मीयर्रा के मन का दुखड़ा तूने ना जाना
ओ गिरधारी ओ बाँवरी
तेरे लिए बनके पुजारी
क्या ना किया मैने जहर पिया
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
हे बंसी वाले हे मुरली वाले
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
जय जय गोपाल बोलो जय जय गोविंद बोलो
अपनी दया की हमको दे दे रे बिख्शा
चाहे तो लेले हमसे प्रेम परीक्षा
अपनी दया की हमको दे दे रे बिख्शा
चाहे तो लेले हमसे प्रेम परीक्षा
टूट ना जाए आश् हमारी
बंसी की लाज निभाना
आज हमे कही भूल ना जाना
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
बता मनभावन मोहन किसे तू देगा दर्शन
हे बंसी वाले हे मुरली वाले
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद
जय जय गोपाल गोविंद