Ek Pyar Karne Wale Ne
एक प्यार करने वाले ने
एक प्यार करने वाले से
ये पुछा के प्यार कहा रहता है
उड़ता उड़ता एक पंछी बोला रे पगले वहा रहता है
दिल में दर्द जहा रहता है
उड़ता उड़ता एक पंछी बोला रे पगले वहा रहता है
दिल में दर्द जहा रहता है
दिल दरिया समंदर सलामे
इनका आर ना पर
ये वो नया जिसका खिवैय्या
ना कोई पतवार
तो फिर प्यार क्यों करे लोग
प्यार की खातिर क्यों ले जा
तो एक नन्ही मुन्नी सी चिड़िया
प्रेमी के कानों में कह गयी
प्यार बिना ये जग खोता है
खुद भगवान ये कहता है
कौन ये जाने कब हो जाये
किस संग सांचा मेल
महंगा भी है सस्ता भी है
अखियों का ये खेल
कब किस से लड़ जाये नैंन
कब कहा खो जाये मन का चैन
प्यार ही दुःख है प्यार ही सुख है
प्यार के भेद निराले
ना इस राज़ को मुल्ला समझे
ना पंडित कोठी वाले
मगर एक बगिया में कोयल कूक के बोली
प्यार बिना ये जग खोता है
खुद भगवान ये कहता है