Dushman Hai Zamana

Majrooh Sultanpuri

ओ तखत राम की बहना तू बन जा मेरी मैना
अब राज़ लूटे या काज़ लूटे जब लगे टूटे मैना
रामा दुश्मन है ज़माना ठेंगे से
दुश्मन है ज़माना ठेंगे से
तेरे दर पे जानी अवँगा
तुझे बना के रानी लौंगा
अरे लूट जाए ख़ज़ाना ठेंगे से
लूट जाए ख़ज़ाना ठेंगे से
दुश्मन है ज़माना ठेंगे से

क्यू तख्ता राम के बच्चे
मुझको नुकर बोला था
अब बोल उटझे एक खांतर डू
या मारू दौ लफा
रोए जो टैला भाई ओ मेरी
मैना रोने भी दे
मुझसे हो गयी भागी मेरी ही
साना होने भी दे
मई क्या मुताने वाला हू
राजा हैंटेर वाला हू
साथरा बदल के अवँगा
नये नये फिर हाथ दिखौँगा
अरे हैंटेर है पुराना ठेंगे से
हैंटेर है पुराना ठेंगे से
हैंटेर है पुराना ठेंगे से
ऐसा वैसा नही सनम मई सुल्तानु हू नामी
ये सब तू खाकर नमक मेरा
करते है नमक हरामी नमक हराम

हुंसे हारेगी दुनिया
होगी ना अपनी हर सनम
हम तुम सचे है दोनो
सॅचा हमारा प्यार सनम
तेरा दिल और मेरा दिल
एक हो जाएँगे हिलमिल
ऐसा तुझमे खो जौंगा
तेरी शकल का मई हो जौंगा
अरे बन जौ सानना ठेंगे से
बन जौ सानना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना होये ओये ज़माना
ज़माना ओये होये ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
हाए हाए अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से
अरे हा हा ज़माना ठेंगे से (अरे हा हा ज़माना ठेंगे से)

Curiosidades sobre a música Dushman Hai Zamana de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Dushman Hai Zamana” de Mohammed Rafi?
A música “Dushman Hai Zamana” de Mohammed Rafi foi composta por Majrooh Sultanpuri.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious