Duniya Mein Paise Bina

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

फूल सेहरा मे तो खिलता नही
मुफ़्त मे तो जहर भी मिलता नही
दुनिया मे पैसे बिना कैसे हम जियेंगे

जैसे भी जीना पड़ा वैसे हम जियेंगे
जी ना सकेंगे तो भी गम नही
के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही

ओ दुनिया मे पैसे बिना कैसे हम जियेंगे

जैसे भी जीना पड़ा वैसे हम जियेंगे
जी ना सकेंगे तो भी गम नही
के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही

लैला से मजनू को जो प्यार था
मजनू क्या कोई साहूकार था
हीर की जुल्फ का सीर था
रांझा क्या इतना अमीर था
जैसे वो जिए पिया वैसे हम जियेंगे

दुनिया मे पैसे बिना कैसे हम जियेंगे

जैसे भी जीना पड़ा वैसे हम जियेंगे
जी ना सकेंगे तो भी गम नही
के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही

ये सच है मैं ही नादान था
मेरे दिल मे ये अरमान था
सोने चाँदी मे तुझे तोल दूँ
अब लेकिन दिल की बात बोल दूँ
ऐसे हम करेंगे प्यार ऐसे हम जियेंगे

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
दुनिया मे पैसे बिना कैसे हम जियेंगे
जैसे भी जीना पड़ा वैसे हम जियेंगे
जी ना सकेंगे तो भी गम नही
के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही (के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही)
के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही (के प्यार की मौत भी जिंदगी से कम नही)

Curiosidades sobre a música Duniya Mein Paise Bina de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Duniya Mein Paise Bina” de Mohammed Rafi?
A música “Duniya Mein Paise Bina” de Mohammed Rafi foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious