Dil To Kisi Ko Doge, Kisi Ke Aakhir Hoge

Prem Dhawan

एक नज़र तो इधर भी डालो हम क्या बुरे है
दिल तो किसी को दोगे किसी के आख़िर होगे
एक नज़र तो इधर भी डालो हम क्या बुरे है
दिल तो किसी को दोगे

हम भी हसीन है हम भी जवान है
यूँ तो तुम जैसे लाखो हम पे मेहरबान है
हम भी हसीन है हम भी जवान है
यूँ तो तुम जैसे लाखो हम पे मेहरबान है
लेकिन ये दिल मतवाला हमसे ना जाए संभाला
कैसा ये जादू डाला ये तुमपे कुर्बान है
दिल तो किसी को दोगे किसी के आख़िर होगे
एक नज़र तो इधर भी डालो हम क्या बुरे है
दिल तो किसी को दोगे

देखो मे चोर पकडू भेजू मैं सीधा थाने
संतो मे पापी पकडू दुनिया माने ना माने
वैसे तो नाम मेरा J B P into p d e f
वैसे तो नाम मेरा सारा जमाना जाने
लेकिन तुझसे ओ मेरी बैठे है हार माने
बैठे है हार माने अहह
दिल तो किसी को दोगे किसी के आख़िर होगे
एक नज़र तो इधर भी डालो हम क्या बुरे है
दिल तो किसी को दोगे

पीछा ना छोड़ू तेरा अरे चाहे सर फूटे मेरा ह ह
पीछा ना छोड़ू तेरा चाहे सर फूटे मेरा
एक दिन तो दर पे तेरे आऊँगा बाँध सेहरा
सब को जलाऊँगा मैं तुझको ले जलाऊँगा मैं
तेरे गले मे अपनी बाँहो का डाल घेरा
अरे मिया बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी भाई
मिया बीवी जो राज़ी तो क्या करेगा काज़ी
कहदूँगा तू है मेरी बोला जो बाप तेरा
दिल तो किसी को दोगे किसी के आख़िर होगे
एक नज़र तो इधर भी डालो हम क्या बुरे है
दिल तो किसी को दोगे किसी के आख़िर होगे
एक नज़र तो इधर भी डालो हम क्या बुरे है
दिल तो किसी को दोगे

Curiosidades sobre a música Dil To Kisi Ko Doge, Kisi Ke Aakhir Hoge de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Dil To Kisi Ko Doge, Kisi Ke Aakhir Hoge” de Mohammed Rafi?
A música “Dil To Kisi Ko Doge, Kisi Ke Aakhir Hoge” de Mohammed Rafi foi composta por Prem Dhawan.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious