Dil Beqarar Sa Hai

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MAJROOH SULTANPURI

आ हा हा हा हा हो हो हो

दिल बेकरार सा है हुमको खुमार सा है
जब से तुम्हे देखा सनम
दिल बेकरार सा है हुमको खुमार सा है
जब से तुम्हे देखा सनम
दिल बेकरार सा है

मौसम नशे मे चूर है कुछ पी के आई है घटा
बस कुछ ना पुछो आज क्या पैगाम लाई है घटा
अब मैने जाना प्यार क्या है तेरी ज़ुल्फो की कसम
दिल बेकरार सा है हुमको खुमार सा है
जब से तुम्हे देखा सनम
हे दिल बेकरार सा है

मतलब तो अब समझा हूं मैं
धड़कन भरी आवाज़ का
एहसान मेरे सर के है तेरे निगाहें नाज़ का हाय
अब मैने जाना प्यार क्या हे
तेरी आंखों की कसम
दिल बेकरार सा है हुमको खुमार सा है
जब से तुम्हे देखा सनम
दिल बेकरार सा है

हाथो मे आँचल थाम के ये सर झुकाने कि अदा
दीवाना कर देगी मुझे यू मुस्कुराने की अदा होय
अब मैने जाना प्यार क्या है तेरी होठो कि कसम
दिल बेकरार सा है हमको खुमार सा है
जब से तुम्हे देखा सनम
दिल बेकरार सा है हं हं हं हं ओ ओ हो हो हा हा हा
हं हं हं हो हो आ अहा हा हा हो ओ हो हो हा हा

Curiosidades sobre a música Dil Beqarar Sa Hai de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Dil Beqarar Sa Hai” de Mohammed Rafi?
A música “Dil Beqarar Sa Hai” de Mohammed Rafi foi composta por ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MAJROOH SULTANPURI.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious