Bin Maa Ke Ye Bachche Dekho

O P NAYYAR, S H BIHARI

कितना बड़ा सितम है ए दो जहान वाले
बुझते हुए दिये है तूफ़ान के हवाले

बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे

दो रोटी तो दे सकता है
इनको ये संसार इनको ये संसार
दे नहीं सकता है दे नहीं सकता
दे नहीं सकता इनको लेकिन
इनकी माँ का प्यार इनकी माँ का प्यार
खोज खोज के नन्हे मुन्ने
पाव जग में हारे पाव जग में हारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे

कहते है ये जितने मुसाफिर
मंजिल है मालुम मन्जिल है मालूम
भूली भटकी राहो पर है
ये बच्चे मासूम ये बच्चे मासूम
जाने कब तक ठोकर खाए
ये किस्मत के मारे ये किस्मत के मारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे
ये भी थे एक रोज़ किसी की
आँखों के तारे आँखों के तारे
बिन माँ के ये बच्चे देखो
फिरते मारे मारे

Curiosidades sobre a música Bin Maa Ke Ye Bachche Dekho de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Bin Maa Ke Ye Bachche Dekho” de Mohammed Rafi?
A música “Bin Maa Ke Ye Bachche Dekho” de Mohammed Rafi foi composta por O P NAYYAR, S H BIHARI.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious