Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde

ANANDJI KALYANJI, P L Santoshi, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
क़िस्मत ने अगर मिला दिया
क़िस्मत ने अगर मिला दिया
उसका खुदा भला करे
उसका खुदा भला करे
जिसने हमें जुदा किया
जिसने हमें जुदा किया
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर (बिछड़े हुए मिलेंगे फिर)
क़िस्मत ने अगर मिला दिया (क़िस्मत ने अगर मिला दिया)

जब याद मेरी सतायेगी
और नींद न तुझको आएगी
जब याद मेरी सतायेगी
और नींद न तुझको आएगी
फिर करवट बदल बदल के तू
हाय दिल को मसल मसल के तू
कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
क़िस्मत ने अगर मिला दिया
क़िस्मत ने अगर मिला दिया

जब काली बदरिया छायेगी
उल्फ़त मेरी लहरायेगी
जब काली बदरिया छायेगी
उल्फ़त मेरी लहरायेगी
तो मस्ति पे अपनी झूम के
जखमे जिगर को चुम के कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर (बिछड़े हुए मिलेंगे फिर)
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर (बिछड़े हुए मिलेंगे फिर)
क़िस्मत ने अगर मिला दिया (क़िस्मत ने अगर मिला दिया)
क़िस्मत ने अगर मिला दिया (क़िस्मत ने अगर मिला दिया)

Curiosidades sobre a música Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde” de Mohammed Rafi?
A música “Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde” de Mohammed Rafi foi composta por ANANDJI KALYANJI, P L Santoshi, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious