Badan Pe Sitare Lapete Huye

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान ए तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान ए तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

हमही जब ना होंगे तो ऐ दिलरुबा
किसे देखकर हाय शरमाओगी
ना देखोगी फिर तुम कभी आइना
हमारे बिना रोज़ घबराओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान ए तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

है बनने संवरने का जब ही मज़ा
कोई देखने वाला आशिक़ तो हो
नहीं तो ये जलवे हैं बुझते दिये
कोई मिटने वाला एक आशिक़ तो हो
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान ए तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

मुहब्बत कि ये इंतहा हो गई
कि मस्ती में तुमको खुदा कह गया
ज़माना ये इंसाफ़ करता रहे
बुरा कह गया या भला कह गया
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान ए तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान ए तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

Curiosidades sobre a música Badan Pe Sitare Lapete Huye de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Badan Pe Sitare Lapete Huye” de Mohammed Rafi?
A música “Badan Pe Sitare Lapete Huye” de Mohammed Rafi foi composta por Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious