Baal Bikhre Huye Gaal Nikhre Huye
चाल रुकने लगी आँख झुकने लगी
पड़ गयीं तेरी नज़रें कहाँ आन
पड़ गयीं तेरी नज़रें कहाँ
बाल बिखरे हुए गाल निखरे हुए
ये गीरेंगी कहाँ बिजलियाँ आन
ये गीरेंगी कहाँ बिजलियाँ
हुस्न ये झिलमिलाता दमकता आ
जैसे सावन में जुगनू चमकता आ
हुस्न ये झिलमिलाता दमकता आ
जैसे सावन में जुगनू चमकता आ
आ आ यून तेरे पीछे पीछे फिरून मैं
जैसे जंगल में राही भटकता आ
जैसे जंगल में राही भटकता
एक तितली हूँ मैं छुप के निकली हूँ मैं
देख कर प्यार का गुलसितान आन
देख कर प्यार का गुलसितान आन
बाल बिखरे हुए गाल निखरे हुए
ये गीरेंगी कहाँ बिजलियाँ आन
ये गीरेंगी कहाँ बिजलियाँ
देख कर तेरी सूरत ये प्यारी
कहीं मंदिर ना छोड़े पुजारी
देख कर तेरी सूरत ये प्यारी
कहीं मंदिर ना छोड़े पुजारी आ आ
हंस के तू देख ले जिस हसीन को
वो परेशान रहे उम्र सारी ई
वो परेशान रहे उम्र सारी
तेरे पीछे फिरेन ठंडी आहें भरें
कैसी कैसी हसीन लड़कियाँ
कैसी कैसी हसीन लड़कियाँ आन
बाल बिखरे हुए गाल निखरे हुए
ये गीरेंगी कहाँ बिजलियाँ आन
ये गीरेंगी कहाँ बिजलियाँ