Ab Hum Bhi Banenge Dulha

Sudhir Phadke, Jani Kulwant

ओ हो ओ हो

हदिपा
हदिपा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
आए हाए
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
नि भाभी ज़रा नाच के दिखा
होये होये होये

आज किस्मत की मैना, आहो
मेरे कानो मे बोली, ओहो
मेरे घर भी आएगी, ओहो
एक बुलबुल की डॉली
जिसकी सूरत को अब तक हा
दिल के शीशे मे देखा है
जिसके सुंदर मुखड़े को हा
मैने सपनो मे चूमा है
गुलबो की वो डाली
सॅरू से कद वाली
वही तो मेरे घर मे आएगी
आए हाए हाए
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा

होये

उसे डॉली से उठा के
सजी सेज पे बिता के
तोड़ा घुंघटा हटा के
हो गोरा अंग अंग देखूँगा हे हे
मुझे साथ लेके जाना तेरा यार तू पुराना
तेरा हँसना हँसना
हो मैं भी संग संग देखूँगा होये हूए
देखकर उसका जलवा हा
मार ना जाए तू गश ख़ाके
टूट जाते है तारे हा
उसकी नज़रो से टकराके
वो जिसकी जवानी जनाब की रवानी
वही तो मेरे घर मे आएगी हाए हाए
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
नि भाभी ज़रा नाच के दिखा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा

Curiosidades sobre a música Ab Hum Bhi Banenge Dulha de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Ab Hum Bhi Banenge Dulha” de Mohammed Rafi?
A música “Ab Hum Bhi Banenge Dulha” de Mohammed Rafi foi composta por Sudhir Phadke, Jani Kulwant.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious