Aaya Karke Bhes Nirala

Kaif Irfani

अरे हो बन ठन कर आया तेरे द्वारे
अ दिल इतना न बतिया है तेरा रसिया

आया करके भेस निराला ले के कंधे पे दोशाला
ये प्यार का है ये मेरा तेरे दरसन का मतवाला
आया करके भेस निराला ले के कंधे पे दोशाला
ये प्यार का है ये मेरा तेरे दरसन का मतवाला
आया करके भेस निराला

कोई आया तेरे द्वारे देखो चाँद सितारे
गोरी अब तो समझ लो किसी को ये इशारे
कोई आया तेरे द्वारे देखो चाँद सितारे
गोरी अब तो समझ लो किसी को ये इशारे
सर पे प्रीत का सेरा वन फूलों की है माला

ये प्यार का है ये मेरा तेरे दरसन का मतवाला
आया करके भेस निराला आहा

हो आया दूर से चल के तेरी मजरी
तेरा साजन अलबेला लया पनत जी का मेला
हो पर बजाने आया फिर से प्रीत निभाने आया
ओ दू मै तुझको प्यार जूते गीत सुनाने आया

होगा वो बड़ा निराला तेरे नाम की जपता माला
तेरे प्यार का ये मेरा तेरे दर्शन का ये मतवाला
आया करके भेस निराला आहा

ओ तुझे जिसकी है आस आया वही तेरे पास
जरा मन तो मिला ले तू जो नज़रों की प्यास

ओ तुझे जिसकी है आस आया वही तेरे पास
जरा मन तो मिला ले तू जो नज़रों की प्यास

आया लोगो देखो जोगी मागो प्रीत का उजाला
तेरे प्यार का ये मेरा तेरे दर्शन का ये मतवाला
आया करके भेस निराला

Curiosidades sobre a música Aaya Karke Bhes Nirala de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Aaya Karke Bhes Nirala” de Mohammed Rafi?
A música “Aaya Karke Bhes Nirala” de Mohammed Rafi foi composta por Kaif Irfani.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious