Aansoo Na Baha
आंसू न बहा कर याद उसे
जो इस संसार का नाता है
जो इस संसार का नाता है
मायूस न हो इस दुनिया के
जो बिगड़े काम बनाता है
वो बिगड़े काम बनाता है
रख आश् उसी पर तू बन्दे
कश्ती को भवर में जाने दे
कश्ती को भावर में जाने दे
फिर देख तेरी नैया को
वो कैसे पार लगाता है
वो कैसे पार लगाता है
जो होता है तू होने दे
अनहोनी बात न होगी कभी न होगी कभी
जो उसके सहारे जीते है
वो उनकी लाज बचाता है
वो उनकी लाज बचाता है
है मन में सच्चा प्यार अगर
तो मिलेगा मन का मीत तुझे
वो जीवन की फुलवारी में
आशा के फूल खिलाता है
जो उसके सहारे जीते है
वो उनकी लाज बचाता है
वो उनकी लाज बचाता है
आंसू न बहा कर याद उसे
जो इस संसार का नाता है