Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai [Revival]
अमीर से होती हैं गरीब से होती हैं
दूर से होती हैं क़रीब से होती हैं
मगर जहाँ भी होती है ऐ मेरे दोस्तो
शादियाँ तो नसीब से होती हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
यार कि शादी हैं
मेरे दिलदार की शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
लगता हैं जैसे सारे संसार की शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
वक़त हैं खूबसूरत बड़ा शुभ लगन मुहरत
देखो क्या खूब जची हैं दल्हें की भोली सूरत
दृल्हें की भोली सूरत
खुशी से झूें हैं मन
आहा
मिला सजनी को साजन
आहा
कैसे संजोग मिले हैं
ओहो
चोली से बैध गया दामन
चोली से बैंध गया दामन
ओ एक मासूम कली से मेरे गुलज़ार की शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
ओ सुन मेरे दिलजानी
तेरी थी ये जवानी जुरू अब होने लगी हैं
नई तेरी ज़िन्दगानी
नई तेरी ज़िन्दगानी
खुशी से क्यों इतराए
आहा
आज तू हमें नचायें
आहा
वक़्त वो आने वाला
ओ हो
दुल्हनिया तुझे नचायें
दुल्हनिया तुझे नचायें
आओ किसी के सपनों के सोलह सिंगार की शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
तारे तोड़ तोड़ लाऊँ तेरे सहरे को सजाऊँ
फूल राहों में बिछाऊँ मै प्यार के
ऊ हु वाहु वाहु ऊ हु वाहु वाहु ऊ हु वाहु वाहु
तारे तोड़ तोड़ लाऊँ तेरे सहरे को सजाऊँ
फूल राहों में बिछाऊँ मै प्यार के
फूल राहों में बिछाऊँ मै प्यार के
आज लूँगा मैं बलाएँ दूँगा दिल से दुआएँ
डाल गले मे ये बाँहें अब यार के
डाल गले मे ये बाँहें अब यार के
ओ एक चमन से देखो आज बहार की शी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
यार कि शादी हैं
मेरे दिलदार की शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
लगता हैं जैसे सारे संसार की शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं (है)
आज मेरे यार कि शादी हैं (हैं हैं)
आज मेरे यार कि शादी हैं
आज मेरे यार कि शादी हैं (आ आ)
आज मेरे यार कि शादी हैं (आ आ)
आज मेरे यार कि शादी हैं (आ आ)
आज मेरे यार कि शादी हैं (आ आ)