Aaj Kyon Humse Parda Hai

N Dutta, Sahir Ludhianvi

आज क्यूँ हमसे पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यूँ हमसे पर्दा है
आज क्यूँ हमसे पर्दा है

आज क्यूँ हमसे पर्दा है
आज क्यूँ हमसे पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यूँ हमसे पर्दा है

तेरा हर रंग हमने देखा है
तेरा हर ढंग हमने देखा है
पास आकर भी तुझको देखा है
दूर जाकर भी तुझको देखा है
तुझको हर तरह आज़माया है
पा के खोया है, खो के पाया है
अँखड़ियों का बयाँ समझते हैं
धड़कनों की ज़बाँ समझते हैं
चूड़ियों की खनक से वाक़िफ़ हैं
झांझरों की झनक से वाक़िफ़ हैं

नाज़-ओ-अंदाज़ जानते हैं हम (नाज़-ओ-अंदाज़ जानते हैं हम)
नाज़-ओ-अंदाज़ जानते हैं हम (नाज़-ओ-अंदाज़ जानते हैं हम)
तेरा हर राज़ जानते हैं हम, फिर (तेरा हर राज़ जानते हैं हम, फिर)

आज क्यों हम से पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यों हम से पर्दा है

दिल दुखाने से फ़ायदा क्या है
मुँह छुपाने से फ़ायदा क्या है
उलझी-उलझी लटें सँवार के आ
हुस्न को और भी निखार के आ
नर्म गालों में बिजलियाँ लेकर
शोख़ आँखों में तितलियाँ लेकर
आ भी जा अब, अदा से लहराती
एक दुल्हन की तरह शरमाती
तू नहीं है तो रात सूनी है
इश्क की कायनात सूनी है

ओये मरने वालों की ज़िन्दगी तू है (ओये मरने वालों की ज़िन्दगी तू है)
मरने वालों की ज़िन्दगी तू है (मरने वालों की ज़िन्दगी तू है)
इस अँधेरे की रौशनी तू है, फिर (इस अँधेरे की रौशनी तू है, फिर)

आज क्यों हम से पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यों हम से पर्दा है

आ तेरा इंतज़ार कब से है
हर नज़र बेकरार कब से है
शम्मा रह रह के झिलमिलाती है
साँस तारों की डूबी जाती है
तू अगर मेहरबान हो जाए
ये ज़मीं आसमान हो जाए
अब तो आ जा के रात जाती है
एक आशिक की बात जाती है
खैर हो तेरी ज़िन्दगानी की
दिल भी दें तो मेहरबानी की

तुझपे सौ जान से फ़िदा हैं हम (तुझपे सौ जान से फ़िदा हैं हम)
तुझपे सौ जान से फ़िदा हैं हम (तुझपे सौ जान से फ़िदा हैं हम)
एक मुद्दत के आशना हैं हम, फिर (एक मुद्दत के आशना हैं हम, फिर)

आज क्यों हम से पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
आज क्यों हम से पर्दा है
पर्दा है जी
आज क्यों हम से पर्दा है

Curiosidades sobre a música Aaj Kyon Humse Parda Hai de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Aaj Kyon Humse Parda Hai” de Mohammed Rafi?
A música “Aaj Kyon Humse Parda Hai” de Mohammed Rafi foi composta por N Dutta, Sahir Ludhianvi.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious