Khamoshiya

Rashmi Singh

खामोशिया से है जुड़ी
आदतें मेरी
हा बूँद सा मैं तेरा तू सागर मेरा
है जहा तू ही खुदा
बरकतें मेरी तुझसे मिली है ओ मेरे साथिया

रहता है तू हवाओं में
लाता है फ़िज़ाएन जैसे

पल पल में तू आरज़ू तुझसे मिलने की है मुझे
हर पल ढूंढो प्यार तू है मेरा खुदा मेरे
पल पल में तू आरज़ू तुझसे मिलने की है मुझे
हर पल ढूंढो प्यार तू है मेरा खुदा मेरे

तारो की बारीशों जैसे तेरी ये आँखें
लम्हे तेरे बिना जैसे अंधेरी रातें
पल पल में तू आरज़ू तुझसे मिलने की है मुझे
हर पल ढूंढो प्यार तू है मेरा खुदा मेरे

Curiosidades sobre a música Khamoshiya de Mitraz

De quem é a composição da música “Khamoshiya” de Mitraz?
A música “Khamoshiya” de Mitraz foi composta por Rashmi Singh.

Músicas mais populares de Mitraz

Outros artistas de House music