Sanam Re [Lofi Mix]

MITHOON

हम्म हम्म हम्म हम्म

भींगी भींगी सड़कों पे मे
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सारे भरम रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भींगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सवारा है यूं
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

Músicas mais populares de Mithoon

Outros artistas de Film score