Shaadi Karke Le Jayega Mujhe

Millind Gaba

हां आ आ
हो हो हो
तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा ओह राजा
मैं हूँ तेरी रानी
तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा ओह राजा
मैं हूँ तेरी रानी
तेरे साथ ख़ुशी से रह लुंगी
जो तू शादी करके ले जायेगा मुझे
मैं वापस मायके आजाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

कभी शक ना करुँगी वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज्यादा है
कभी शक ना करुँगी वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज्यादा है
किसी लड़की का लफड़ा हुआ अगर
उस लड़की का जीवन आधा है
अगर ये हरकत तू कर देगा
तो शिव शंकर ही बचायेगा तुझे
तेरे साथ ख़ुशी से रह लुंगी
जो तू शादी करके ले जायेगा मुझे
मैं वापस मायके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

मेरी पेशेंस पे तू मत जाइयो
बड़ा गर्म ये मेरा माथा है
है प्यार तो प्यार है ठीक मगर
मुझे गुस्सा भी तुझपे आता है
हो जो मेरा फ़ोन उठाया ना
जो मुझे कॉल मिलाया ना
जो तूने एक बार भी मुझे
गलती से रुलाया ना
तो मेरा इश्क़ जो मीठा लगता तुझे
वो फिर ज्यादा नमक भी खिलायेगा तुझे
तेरे साथ ख़ुशी से रह लुंगी
जो तू शादी करके ले जायेगा मुझे
मैं वापस मायके आजाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

मैं वापस मायके आजाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

Músicas mais populares de Millind Gaba

Outros artistas de Film score