Paisa

Manish Sahriya

हो तेरी ही बातें होंगी
हो तेरे ही चर्चे होंगे
अरे मिलने को लोग तुझसे
सारे ही तरसे होंगे
You Will Be Focused In The Crowd
Music बजेगा Loud Loud
सब बोलेंगे ना कोई भाई जैसा है
सही में यार
सिर्फ़ पैसे की दुनिया है भाई
हो तेरे पास तेरे पास
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है

हन किसी के पास ये तोड़ा
किसी के पास ये ओवर
बंदे की नही यहाँ
सब पैसे की पवर
जब ढेरों नोट कमाएगा
तू नज़र में सबकी आएगा
तू जिस-से मिलना चाहता है
वो तुझसे मिलने आएगा
तेरी विराल होगी रील
तू भी करेगा फेमस फील
सब कहेंगे ना बंदा
ऐसा वैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है

पैसा है इतना की भर डून जक्यूज़ी में
हन जी हन पैसा अब इतना ज़रूरी है
पीछे है शहर अब पैसा ही फ्रेंड
बदलता हर 24 घंटे में प्लान
जेब मेरी लोडेड है प्रॉफिट पे प्रॉफिट
अब सारी रात पैसे को करूँ मैं स्पेंड
नोटों की बारिश में दिख रहा नि कुछ
बंदा मैं सेम बस बदल गये लुक्स
यूँ तो मैं सॉफ्ट हूँ नेचर से हार्ड
रहते साथ मेरे यहाँ टू बॉडीगार्ड्स
सब हो गये है पागल ये जान के
मैने खरीद ली जग्गू की लालटेन
शहर में शोर तू बैठा देख
मेरे पास जग्गू की लालटेन
हन जी हन जग्गू की लालटेन
मेरे पे जग्गू की लालटेन

तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है
हो तेरे हो तेरे
हो तेरे पास अगर भाई पैसा है
तेरे पास अगर भाई पैसा है

Curiosidades sobre a música Paisa de Mika Singh

De quem é a composição da música “Paisa” de Mika Singh?
A música “Paisa” de Mika Singh foi composta por Manish Sahriya.

Músicas mais populares de Mika Singh

Outros artistas de Film score