Chattar Pattar

Raqueeb Alam, Rohit Kulkarni

हो धड़ा धड़ धड़का मेरा दिल जो तुझे देखा
मेरे सीने में बजे दतरे का ठेका
ज़रा ज़म्म के तो हिला
ज़रा ठुमके तो लगा
ज़रा हौले से मार दे
कमर से ठोकर
तेरे रसीले इन होठों को देखूँ तो
मुँह मेरा करता है
चट्टर पट्टर चट्टर पट्टर
खुल्ला है दिल का शटर
अंदर आ जाने जिगर
कर ले तू चट्टर पट्टर लूट ख़ज़ाना
हल्ला ये शौर ना कर
बातों से बोर ना कर
कैसा ये अगर मगर छोड़ बहाना

हाए आँखों से वार करे दिल को शिकार करे
किश्तों में प्यार करे क्या है बता रेसॉन

मौज का माहोल है रोमांस का है सीज़न
मेरे संग तू गुटर गुटर कर ले मेरे पीजन
तेरे रसीले इन होठों को देखूँ तो
मुँह मेरा करता है
चट्टर पट्टर चट्टर पट्टर
खुल्ला है दिल का शटर
अंदर आ जाने जिगर
कर ले तू चट्टर पट्टर लूट ख़ज़ाना
हल्ला ये शौर ना कर
बातों से बोर ना कर
कैसा ये अगर मगर छोड़ बहाना

हाए ग़ुस्सा ग़ुरूर ना कर
बंदे को डोर ना कर
काहे तू घड़ी घड़ी
आँख दिखाती है

मेरी मासूम नज़र देखे किसी को अगर
मुझको तू देखते ही दाँत चबाती है
अपने दीवानों के बीच गेम करती है
सबको जिताती है मगर मुझको हारती है
तेरे रसीले इन होठों को देखूँ तो
मुँह मेरा करता है
चट्टर पट्टर चट्टर पट्टर
खुल्ला है दिल का शटर
अंदर आ जाने जिगर
कर ले तू चट्टर पट्टर लूट ख़ज़ाना
हल्ला ये शौर ना कर
बातों से बोर ना कर
कैसा ये अगर मगर छोड़ बहाना
हो धड़ा धड़ धड़का मेरा दिल जो तुझे देखा
मेरे सीने में बजे दतरे का ठेका
ज़रा ज़म्म के तो हिला
ज़रा ठुमके तो लगा
तेरे रसीले इन होठों को देखूँ तो
मुँह मेरा करता है
चट्टर पट्टर चट्टर पट्टर चट्टर पट्टर चट्टर पट्टर
खुल्ला है
अंदर आ
कर ले तू
लूट ख़ज़ाना
शोर ना कर
बोर ना कर
अगर मगर

Curiosidades sobre a música Chattar Pattar de Mika Singh

De quem é a composição da música “Chattar Pattar” de Mika Singh?
A música “Chattar Pattar” de Mika Singh foi composta por Raqueeb Alam, Rohit Kulkarni.

Músicas mais populares de Mika Singh

Outros artistas de Film score