Baithe Baithe

Danish Sabri

दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा

मैं तन्हाई में
बातें करती हूँ
तुझे कहने से फिर
मैं क्यूँ डरती हूँ
तेरा प्यार बना है
अब मेरी इबादत
तुझे सामने रख के
सजती धजति हूँ

आइना आईने पे
फ़िदा हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा

जिस्म की ये नहीं
रूह की बात है
कितना पाकीज़ा
तेरा मेरा साथ है
पल दो पल तो नहीं
एक दूजे के हम
सात जन्मो का
तेरा मेरा साथ है

एक दूजे के बिन
हम ना जी पाएंगे
अगर बिछड़ जायेंगे
हम तो मर जायेंगे
दो दिलों में यही फैसला हो गया
दो दिलों में यही फैसला हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

आफरीन आफरीन
तेरी आँखें लगे
मारहवा मारहवा
तेरी बातें लगे
तू नहीं हो तो
बेरंग है ज़िंदगी
पास तू हो तो
चांदनी रातें लगे

हम है एक दूसरे की
मोहब्बत में गुम
हम है एक दूसरे की
मोहब्बत में गुम
तू मेरी हो गयी
मैं तेरा हो गया
तू मेरी हो गयी
मैं तेरा हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

मेरे सीने से दिल लापता हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
दा नी रे सा रे सा
दा नी रे सा रे सा (आ आ)
दा नी रे सा रे सा (आ आ)
दा नी रे सा रे सा (आ आ)
दा नी रे सा रे सा (आ आ)
दा नी रे सा रे सा (आ आ)
दा नी रे सा रे सा (आ आ)
दा नी रे सा रे सा म पा धा म नि धा ग
म पा ग म पा धा

Curiosidades sobre a música Baithe Baithe de Meet Bros

De quem é a composição da música “Baithe Baithe” de Meet Bros?
A música “Baithe Baithe” de Meet Bros foi composta por Danish Sabri.

Músicas mais populares de Meet Bros

Outros artistas de Film score