Amin

MC STAN

मेरी मा मेरे को एक दिन
देख के क्यूँ रो पड़ी
बोलती तेरे हाल देख
तेरे गंदे बाल देख
और अंदर जारे गाल देख
और काले होरे होंठ देख
क्यूँ तू ऐसा हो रहा देख

टॅटूस तेरे हाथ पे है
नही चलते अपने जात में
रिश्तेदारों की बात में
फिर मैने बोला कौन साथ में
आने वाला उपर मेरे साथ में मेरे अमल
मेरे साथ में मेरे जात में

वो सब नही चलता
जो हिप होप में चलता
फिर पं मैं करता
अमीर लोग के बातरूम कितना
उतना मेरा घर था
बोहट छ्होटा सा घर था
मैं रिक्कशे में सोता
हटाई की बात नही
मैं खुद को देख के रोता
मैने बोल डाला
जो था मैं फील कर सकता
ग़रीब नही ले सकता
टिकेट मेरे शो का
इसलिए टिकेट फेकून शो का
रोज़ रखूं रोज़ा
एक साल तक सोचा
खुद को परोसा भरोसा

अमीन
हर मेरे सेंटेन्स के एंड में बोल अमीन
I pray for my hater, I pray for my homies
पूच्छ मत क्या सीन जस्ट से अमीन
सबर कर कबार पर अभी तो स्टार्टिंग
पूच्छ मत क्या सीन जस्ट से अमीन

मेरे homie की कैसे करूँ ज़मीन
Bitch!!! I'm climbing, I'm climbing I'm climbing
These hoes are planning
सुबह उठके सुन-ने मिल रहा
आंब्युलेन्स का साइरन
किसका तो पं बाप गचका
किसकी तो भी मा भें
मिस कॉल पे मा में
च्छूपाते मा भें और
दूसरे की मा भें
तूने सुबह उठ के sun देखा
मैने सुबह उठ के gun देखा
बंदे का मान देखा
18 में जैल देखा
स्कूल टाइम मैं fame देखा
सबको same देखा
यहाँ तक की सबका एक एक मैल देखा
लड़की लोग साले देखा
खुजा मत मैने जैल में लिखा
पब्लिक बोली करके दिखा छलके दिखा
फोटो ले आज फिर 4 साल बाद
सबको दिखा सबको दिखा सबको दिखा

लेकिन भागते तुम सच से
मेरे को पसंद सच मैं बोलता हाक्क से
देख रेला मैं काब्से
दुआ माँग रब से गुस्सा थूक बाकछे

जस्ट से अमीन
आज के बाद से
फन मेरा रहेगा तो
आज के बाद से
मा बाप को मानते अपुन
आज के बाद से
भूल कैसे सकता तू मा के हाथ से
आज के बाद से
बात मत कर
आज के बाद से
डबल डटे मत कर तू
आज के बाद से
कर्मा गॉना फ**क योउ
आज के बाद से
खुद का ख्याल रख तू
आज के बाद से
पिल नही खाने वाला
आज के बाद से

क्षणाक्श मेरे पास में नमब हू मैं
कैसे बात करोगे तुम ज़िंदा लाश से
मार डालूं तेरे को तेरे मुँह पे ख़ास के
ब्रॅ एक लास्ट एक बात एक अमीन

अमीन
हर मेरे सेंटेन्स के एंड में बोल अमीन
I pray for my hater, I pray for my homies
पूच्छ मत क्या सीन जस्ट से अमीन
सबर कर कबार पर अभी तो स्टार्टिंग
पूच्छ मत क्या सीन जस्ट से अमीन

तुमको होने का फेमस
मेरे को इंडिया में लाने का चेंजस
कॅन’त ट्रस्ट मनी इन मी मैं पर्स
वाइ योउ सो लेम कूज़
हू केम फर्स्ट रिमेंबर आइस
पैसा आया डिसेंबर सो सिंपल बे हंबल
2020 चालू बे हंबल
फ**क मंबल! याद आता स्नूप अंकल
बीप तट शीत ई’म गॉना स्पिट तट शी
खुद से मैं परेशान परेशान
भाग के जौन किधर किधर
सिगरेट जलाया मैने इधर
पब्लिक जल रेली उधर
बुर्क़ा फुल टाइट
जिसमें दिख रहा तेरा फिगर
क़ुरान में ज़िकार
सब बुक्स ज़रा डीप पढ़
आसिड वेसीड खा ज़रा दुनिया पे ट्रिप कर
इंसान की ट्रिप कर
बीटी से सीख कर आएला मई लिख कर

मैं बैथेला शांति से
गाने मेरे बात कर रहे
इंसान एक खुद जात है
तुम लोग क्या बात कर रहे
मजबूरी में चोर बन रहे
किसके कैकु पैर पद रहे
बात मेरी होती सच
इसलिए मेरी केर कर रहे
पोलीस के पेट बढ़ रहे
बोले हम लोग चेंज कर रहे
पर अपुन इनको क्यूँ नही चेंज कर रहे
सेम कपड़े सेम लाफदे
हुड को अछा नही लगा रहा
हम लोग आयेज क्यू बढ़ रहे

लड़का रह के मेरे को
लड़की जैसा क्यूँ च्छेद रहे
अक्चा करने गये तो किसका
पिच्चे से मेम्स बन रहे
नापाकी में गुसल रहे
शैतान नमाज़ पढ़ रहे
फरिश्ते रोते रहनगे उपर
इंसान यह क्या कर रहे
अपनी हड्द पार कर रहे
तडिपार हो गैएलए फेरीटेल्स
डोंट गो एनिवेर
डरता मैं मरने से
सोच डाला क्या होगा मरने पे
अमीन
हर मेरे सेंटेन्स के एंड में बोल अमीन
I pray for my hater, I pray for my homies
पूच्छ मत क्या सीन जस्ट से अमीन
सबर कर कबार पर अभी तो स्टार्टिंग
पूच्छ मत क्या सीन जस्ट से अमीन

मरने के बाद भी
गाने मेरे आएँगे ई प्रॉमिस योउ
टेन्षन मत ले वी गॉना बे ऑलराइट
यह बात सबको पता अयातुल कुर्सी पढ़ के
सबको वता i'm not looking for crowd, i'm not looking for clout

Hope मत रख किस पे if you have any doubt
खुद पे माँगता प्राउड Fuck your sympathy,
अकेला मैं बस भरोसा किसपे नही
नही माँगते मेरे को डूस एक homie बस
I mean my crush
Homie uh know me?
Show me some love, दिखायेगा कब्ब ?
Sirf chalrela luck, you don't give a fuck
तेरा प्यार तेरे पास रख , now I'm running to hoes
Lockdown मैं करू shows?

पाँचो कालमे पढ़ के सू off course, no force But
मेरे को हर बार एक क्वेस्चन पूचछा जाता
किसको तू मानता आंड वॉट अबौट जनता
देखो फँस की मैं केर करता
लेकिन में खुद उपर वेल का पंखा
Do me a Favour मेरी मैयत पे लील वेन बजा

Curiosidades sobre a música Amin de MC STAN

Quando a música “Amin” foi lançada por MC STAN?
A música Amin foi lançada em 2020, no álbum “Tadipaar”.

Músicas mais populares de MC STAN

Outros artistas de Pop-rap