Chura Ke Dil [Unplugged]

ANU MALIK, RANI MALIK

अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
धीरे धीरे चोरी चोरी चुपके चुपके आके मिल
टूट ना जाए प्यार भरा यह दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली में चली

चुराके दिल तेरा चली में चली (चली में चली)
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली (कहाँ मैं चली)

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

नहीं बेवफा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतो से मगर मुझको डर है

कसम मेरी खाकर इतना बता दो (कसम मेरी खाकर इतना बता दो)

किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली में चली
चुराके दिल तेरा चली में चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
चुराके दिल तेरा चली में चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
चुराके दिल तेरा चली में चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली

Músicas mais populares de Madhushree

Outros artistas de Film score