Thodisi Khushi Hai Thodasa Hai Gum

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT KUDALKAR, PYARELAL SHARMA

ला ला ला
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है कम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम
नाचो गाओ छमा
छम छम छम
नाचो गाओ छमा
छम छम छम
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है कम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है कम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम

हूँ जादू सा चलता रहता है
हूँ मौसम बदलता रहता है
हूँ जादू सा चलता रहता है
हूँ मौसम बदलता रहता है
हाँ चाँद या हो सूरज
छुपता निकलता रहता है
क्या ये तमाशा है कम
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है कम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम

हम सब मुसाफिर जीवन सफर
हम सब मुसाफिर जीवन सफर
अपने है पाऊँ पंछी के पर
अपने है पाऊँ पंछी के पर
गाडी में गाना गाओ मगर
रस्ते पे डैडी रखो नज़र
गाडी में गाना गाओ मगर
रस्ते पे डैडी रखो नज़र
हो जाए न संगम
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है काम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम

उंगली न फेरो बालों में
होता है कुछ कुछ गालों में
उंगली न फेरो बालों में
होता है कुछ कुछ गालों में

बिलकुल वहीँ पहली रात सी
बदली नहीं तुम सालों में
आ भी वही है शरम
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है कम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम
थोड़ी सी ख़ुशी है
थोड़ा सा है ग़म
कुछ है ज्यादा कुछ है काम
इस ज़िन्दगी का है
कुछ ऐसा ही मौसम (नाचो गाओ शमा शाम शम )

Músicas mais populares de Laxmikant Pyarelal

Outros artistas de Indian music