Yeh Galiyan Yeh Chaubara [Lofi]

Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand, ANAND SANTOSH, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

यह गलियां यह चौबारा
यहाँ आना न दुबारा
यह गलियां यह चौबारा
यहाँ आना न दुबारा
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
लेजा रंग बिरंगी यादें
हसने रोने की बुनियादें
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

मेरे हाथों में
भरी भरी चूडियां
मुझे भा गयी
हरी हरी चूड़ियां
देख मिलती हैं
तेरी मेरी चूड़ियाँ
तेरे जैसी सहेली
मेरे चूडियां
तूने पीसी वह
मेहँदी रंग लायी
मेरी गोरी हथेली रच आयी
तेरी आँख क्यूँ लाडो भर आयी
तेरे घर पे बजेगी शहनाई
सावन में बादल से कहना
परदेस में हैं मेरी बहना
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

आ माएं मिलले गले
चले हम ससुराल चले
तेरे आँगन में अपना
बस बचपन छोड़ चले
कल भी सूरज निकलेगा
कल भी पंछी गायेंगे
सब तुझको दिखाई देंगे
पर हम न नज़र आएंगे
आँचल में संजो लेना हमको
सपनो में बुला लेना हमको
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

Curiosidades sobre a música Yeh Galiyan Yeh Chaubara [Lofi] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Yeh Galiyan Yeh Chaubara [Lofi]” de Lata Mangeshkar?
A música “Yeh Galiyan Yeh Chaubara [Lofi]” de Lata Mangeshkar foi composta por Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand, ANAND SANTOSH, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score