Yeh Dil Ki Lagi Kya Hogi

NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI

ये दिल की लगी कम क्या होगी
ये इश्क़ भला काम क्या होगा
जब रात हैं ऐसी मतवाली
जब रात हैं ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा
फिर सुबह का आलम क्या होगा

नग़मों से बरसती है मस्ती(आ आ आ आ आ आ आ)
छलके है खुशी के पैमाने
छलके है खुशी के पैमाने
आज ऐसी बहार आयी है
कल जिनके बनेगे अफ़साने
कल जिनके बनेगे अफ़साने
अब इसे ज़्यादा और हसीन
ये प्यार का मौसम क्या होगा
अब इसे ज़्यादा और हसीन
ये प्यार का मौसम क्या होगा
जब रात हैं ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा
फिर सुबह का आलम क्या होगा

ये आज का रंग और ये मेहफ़िल(आ आ आ आ आ आ आ)
दिल भी है यहाँ दिलदार भी है
दिल भी है यहाँ दिलदार भी है
आँखों में क़यामत के जलवे
सीने में तड़पता प्यार भी है
सीने में तड़पता प्यार भी है
इस रंग में कोई जी ले अगर
मारने का उसे ग़म क्या होगा
इस रंग में कोई जी ले अगर
मारने का उसे ग़म क्या होगा
जब रात हैं ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा
फिर सुबह का आलम क्या होगा

हालत है अजब दीवानो की(आ आ आ आ आ आ आ)
अब खैर नहीं परवानो की
अब खैर नहीं परवानो की
अंजाम ए मोहब्बत क्या कहिये
लै बढ़ने लगी अरमानो की
लै बढ़ने लगी अरमानो की
ऐसे में जो पायल टूट गयी
फिर ऐ मेरे हमदम क्या होगा
ऐसे में जो पायल टूट गयी
फिर ऐ मेरे हमदम क्या होगा
जब रात हैं ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा
फिर सुबह का आलम क्या होगा

Curiosidades sobre a música Yeh Dil Ki Lagi Kya Hogi de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Yeh Dil Ki Lagi Kya Hogi” de Lata Mangeshkar?
A música “Yeh Dil Ki Lagi Kya Hogi” de Lata Mangeshkar foi composta por NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score