Ye Shahar Bada

GULZAR, PANDIT MANGESHKAR, Hridyanath Mangeshkar

इश्स दिल मे बस कर देखो तो
इश्स दिल मे बस कर देखो तो
यह शहर बड़ा पुराना है
शहर बड़ा पुराना है
यह शहर बड़ा पुराना है
शहर बड़ा पुराना है
हर सांस मे कहानी है
हर सांस मे अफ़साना है
यह शहर बड़ा पुराना है
शहर बड़ा पुराना है

यह बस्ती दिल की बस्ती है
यह बस्ती दिल की बस्ती है
कुछ दर्द है कुछ रुसवाई है
यह बस्ती दिल की बस्ती है
कुछ दर्द है कुछ रुसवाई है
हो ओ हो ओ
यह कितनी बार उजाड़े है
यह कितनी बार बसाई है
यह शहर बड़ा पुराना है
शहर बड़ा पुराना है

यह जिस्म है कच्ची मिट्टी का
यह जिस्म है कच्ची मिट्टी का
भर जाए तो रिसने लगता है
यह जिस्म है कच्ची मिट्टी का
भर जाए तो रिसने लगता है
हो ओ ओ
बाहों मे कोई थामे तो
आगोश मे गिरने लगता है
यह शहर बड़ा पुराना है
शहर बड़ा पुराना है
इश्स दिल मे बस कर देखो तो
इश्स दिल मे बस कर देखो तो
यह शहर बड़ा पुराना है
शहर बड़ा पुराना है

Curiosidades sobre a música Ye Shahar Bada de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Ye Shahar Bada” de Lata Mangeshkar?
A música “Ye Shahar Bada” de Lata Mangeshkar foi composta por GULZAR, PANDIT MANGESHKAR, Hridyanath Mangeshkar.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score